boltBREAKING NEWS

रूपाहेली खदान का पानी बाहर निकाला, शव आया नजर

रूपाहेली खदान का पानी बाहर निकाला, शव आया नजर

गुलाबपुरा (सीपी जोशी) । चतरपुरा गांव में इंजन लगाकर खदान के पानी से खेत की पिलाई कर रहा किसान खदान में डूब गया। काफी देर तक नहीं लौटने पर पत्नी खदान पर पहुंची। मिट्टी ढहने से खदान में किसान के गिरने की सूचना पर गुलाबपुरा थाना प्रभारी सीआई सुगन सिंह मौके पर पहुंचे। तलाशी अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम बुलाई। अंधेरा होने से तलाशी अभियान रोक दिया गया। आज सुबह फिर तलाशी अभियान शुरू किया जाएगा। सीआई सुगन सिंह ने बताया कि चतरपुरा निवासी 55 वर्षीय दूदा पुत्र छीतर गुर्जर के डूबने पर खदान में तलाशी के ल‍िए खदान का पानी बाहर निकाला ल‍िया गया और शव नजर आया  है।